Poco C61 Launch Date and Price in India: आ रहा है Poco का दमदार स्मार्टफोन

4 Min Read

जिस कंपनी को दमदार परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, वो जल्द ही Poco C61 लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, अभी तक Poco ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन्स का अनावरण नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबित Poco C61 को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।

Poco C61 के बारेमे आगे जानने से पहले आपको बता दे की Poco एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जो 2018 में लॉन्च हुई थी। Poco का लक्ष्य उन यूजर्स को सस्ते दामों में दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन प्रदान करना है। Poco के स्मार्टफोन अपने दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए हम Poco C61 Launch Date and Price in India: आ रहा है Poco का दमदार स्मार्टफोन आर्टिकल में Poco C61के बारेमे विगतवार समझेंगे।

Poco C61 launch date in India

अगर बात करे Poco C61 launch date in India के बारेमे तो इसकी आधिकारिक जानकारी पोको ने नहीं दी है, लेकिन अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इंडिया में Poco C61 स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 लॉन्च किया जाएगा।

Poco C61 Specification

Poco C61 एक बजट-अनुकूल स्मार्टफोन है जिसमें कुछ अच्छे फीचर्स हैं। जैसे 6.71-इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco C61 Launch Date and Price in India: आ रहा है Poco का दमदार स्मार्टफोन

पोको C61 में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

FeatureSpecification
DisplaySize: 6.71 inches
Resolution: 720 x 1650 pixels
Protection: Corning Gorilla Glass 3
ProcessorMediaTek Helio G35
RAM4GB – 8GB
Storage64GB, expandable up to 1TB via microSD card
Rear camera8MP primary sensor + 0.08MP secondary sensor
Front camera5MP
Battery5000mAh
Charging10W wired charging
Operating systemAndroid 13 Go Edition
SecuritySide-mounted fingerprint sensor, face unlock
Connectivity4G LTE
Wi-Fi 802.11 b/g/n
Bluetooth 5.0, GPS
3.5mm headphone jack
SIMDual SIM
ये भी पढ़े:- WhatsApp के कुछ धमाकेदार अपडेट्स – जानिए पूरी डिटेल्स

Poco C61 Display

Poco C61 में 6.71 inches की display दी जाएगी, जिसमे 720 x 1650 pixels resolution और 268 ppi density मिलती है।

Poco C61 RAM & Storage

Poco C61 4GB, 6GB और 8GB RAM के साथ 64GB और 128GB की SSD स्टोरेज मिलेगी, इसके साथ ही आप इसमें मेमोरी कार्ड भी इनस्टॉल कर पाएंगे जिससे आप 1TB तक की स्टोरेज रख सकते हो।

Poco C61 Price in India

आपको अब तक Poco C61 के बारेमे काफी जानकारी मिल गई होगी जैसे की Poco C61 launch date in india और Poco C61 के फीचर्स। अब बात Poco C61 Price In India के बारेमे तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबित Poco C61 की price इंडिया में 10,000 के आसपास हो सकती है।

इस लेख में आपको Poco C61 launch date and Price in India और Poco C61 के Specification के बारेमे जानकारी दी है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Share this Article
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version