जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen भारतीय बाजार एक नाइ कार को लॉन्च करने जा रही है। इस कार में आपको दमदार परफॉर्मेंस, आधुनिक फीचर्स और कई सारी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। आइए, Volkswagen ID.4 Launch Date in India, Features and Specifications आर्टिकल में Volkswagen ID.4 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Volkswagen ID.4 Launch Date in India
Volkswagen ID.4 Launch Date in India: अब हम बात करे इस कार की लॉन्च डेट की तो इसकी आधिकारिक जानकारी Volkswagen ने दी नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार 2024 के May महीने में भारत में लॉन्च हो जाएगी।
Volkswagen ID.4 Price in India
बात करे Volkswagen ID.4 Price in India के बारेमे तो अभी तक इस कार की price की आधिकारिक जानकारी Volkswagen ने नहीं दी है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा चूका है की इसकी प्राइस Rs. 50.00 Lakh – Rs. 60.00 Lakh तक होगी।
Volkswagen ID.4 Features and Specifications
Volkswagen ID.4 एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक SUV है, जो शानदार परफॉर्मेंस, आरामदायक इंटीरियर और अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी का एक बेहतरीन पैकेज पेश करती है. आइए, जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारेमे,
Features | Specification |
Name | Volkswagen ID.4 |
Body Style | SUV |
Launch Date | May 2024 (Expected) |
Seating Capacity | 5 |
Price | Rs. 50.00 Lakh – Rs. 60.00 Lakh, |
ये भी पढ़े:- Maruti New-gen Swift Launch Date in India : मारुती की ये कार होगी काफी कूल
Safety Features:
Volkswagen ID.4 में कई सुरक्षा फीचर्स हैं जो ड्राइवर और यात्रियों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। तो, आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे फीचर्स पर जो Volkswagen ID.4 को एक आकर्षक कार बना सकती हैं।
Airbag
टक्कर होने की स्थिति में एयरबैग गाड़ी के अंदर सवार लोगों को चोट लगने से बचाते हैं. ये बैग गाड़ी के डैशबोर्ड और दरवाजों में लगे होते हैं. Volkswagen ID.4 में कई एयरबैग हो सकते है, जिनमें आगे की सीटों के लिए फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग जो दरवाजों में लगे होते हैं।
Rear Parking Sensor
शहरों में गाड़ी पार्क करना काफी मुश्किल होता है. इसीलिए रियर पार्किंग सेंसर इस काम को आसान बनाते हैं. ये सेंसर गाड़ी के पीछे लगे होते हैं और पार्किंग के दौरान गाड़ी के पीछे की बाधाओं का पता लगाते हैं।
Rearview Camera
खासकर पार्किंग के दौरान गाड़ी के पीछे का नजारा देखना मुश्किल हो जाता है, तो रियरव्यू कैमरा इस समस्या का समाधान करता है. यह कैमरा गाड़ी के पीछे की तरफ लगा होता है और केमेरे का फीड गाड़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन पर दिखाई देता है. इससे आप आसानी से देख सकते हैं कि गाड़ी के पीछे क्या है और पार्किंग करना ज्यादा आसान हो जाता है.
Cruise Control
लंबी दूरी की यात्राओं पर क्रूज कंट्रोल एक बहुत ही उपयोगी फीचर है. इसे सेट करने के बाद, आप एक निश्चित गति चुन सकते हैं और गाड़ी खुद-ब-खुद उसी गति से चलती रहेगी. आपको बार-बार एक्सेलरेटर पेडल दबाने की जरूरत नहीं पड़ती. क्रूज कंट्रोल से पैरों को आराम मिलता है और ईंधन की बचत भी होती है.
Tire Pressure Monitoring System – TPMS
TPMS सिस्टम गाड़ी के टायरों में हवा के दबाव की निगरानी करता है. अगर किसी टायर में हवा का दबाव कम हो जाता है, तो ये सिस्टम आपको एक चेतावनी देता है. कम हवा के दबाव से गाड़ी का माइलेज कम हो सकता है और गाड़ी चलाते समय दिक्कत हो सकती है. साथ ही, टायर फटने का खतरा भी बढ़ जाता है.
Disclaimer: आपको ऊपर जो जानकारी दी गई है उसका सोर्स Google और carwale वेबसाइट है, और जो फीचर इमेज इस्तेमाल किया है उसका सोर्स CarExpert वेबसाइट है।
उम्मीद है की आपने इस लेख में Volkswagen ID.4 के बारेमे कई सारि जानकारी प्राप्त की होगी, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।