Samsung Galaxy M55 Price In India: आ रहा हे Samsung का 5G फ़ोन

Hasan Abbas
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मोबाइल की दुनिया में अगर किसी जानी मानी कंपनी की बात करे तो इसमें Samsung का भी नाम आता है। Samsung कंपनी सालो से न सिर्फ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन बना रही है बल्कि लगातार इनोवेशन भी कर रही है। Samsung कंपनी ने आज तक कई स्मार्टफोन को लॉन्च किये है।

जैसे की, Samsung Galaxy S21, S21+, S21 Ultra, सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE आदि। ऐसे में एक खबर आई है की Samsung अपनी लोकप्रिय M सीरीज़ में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन खास उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो एक सस्ते दाम में 5G स्पीड और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं की Samsung का आने वाला स्मार्टफोन कैसा होगा।

Samsung Galaxy M55 Launch Date in India

अगर हम बात करे सैमसंग गैलेक्सी M55 Launch Date in India के बारेमे तो ऑफिसियल इसकी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये फ़ोन May 8, 2024 के दिन लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy M55 Price In India: आ रहा हे Samsung का 5G फ़ोन
Image credit: 91 Mobiles

Samsung Galaxy M55 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी M55 में शानदार विजुअल और रिस्पॉन्सिव अनुभव के लिए 6.7 इंच का बड़ा FHD+ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। अब हम सैमसंग गैलेक्सी M55 के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मुख्य पहलुओं की जांच करेंगे जिसमे स्पीडी प्रोसेसर से लेकर हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और दमदार कैमरा सिस्टम तक, हर चीज़ को अच्छे से समझेंगे।

FeatureSpecification
GeneralOperating System: Android v14
Custom UI: Samsung One UI
DisplayDisplay Type: Super AMOLED
Screen Size: 6.78 inches (17.22 cm)
Resolution: 1080×2400 px (FHD+)
Pixel Density: 388 ppi
Screen Protection: Corning Gorilla Glass v5
Touch Screen: Yes
BatteryCapacity: 5000 mAh
Quick Charging: Yes, 45W Fast Charging
USB Type-C: Yes
StorageInternal Memory: 128 GB
Expandable Memory: Up to 1 TB
Network & ConnectivitySIM Slot(s): Dual SIM
Wi-Fi: Yes,
Network Support: 2G, 3G, 4G and 5G
Bluetooth: Yes,
GPS: Yes
SensorsFingerprint Sensor
CameraFront Camera: 32MP
Image Resolution: 8150 x 6150 Pixels
50 MP, Primary Camera
8 MP, Ultra-Wide Angle Camera
2 MP, Macro Camera
Camera Features: Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus

Samsung Galaxy M55 Display:

सैमसंग गैलेक्सी M55 के बारे में बात करते समय, सबसे पहले ध्यान देने वाली चीजों में से एक इसका Display है. जो 6.7-इंच FHD+ (2400 x 1080 pixels) सुपर AMOLED+ डिस्प्ले होगा। इसके अलावा, डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है. रेगुलर 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले की तुलना में, 120Hz डिस्प्ले स्क्रॉलिंग और एनिमेशन को smooth बनाता है।

Samsung Galaxy M55 Battery and Charger:

सैमसंग गैलेक्सी M55 एक दमदार 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जो पूरे दिन आसानी से चल सकती है। जहां बैटरी क्षमता प्रभावशाली है, वहीं 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी काफी आकर्षक है. इससे आप सिर्फ बैटरी को कुछ ही समय में चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:- Poco C61 Launch Date and Price in India

Samsung Galaxy M55 Price in India

आपने अब तक सैमसंग गैलेक्सी M55 के बारेमे काफी जान लिया होगा। अब बात करे सैमसंग गैलेक्सी M55 Price In India के बारेमे तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबित सैमसंग गैलेक्सी M55 की price इंडिया में 32,990 के आसपास हो सकती है।

Disclaimer: आपको ऊपर जो जानकारी दी गई है उसका सोर्स Google, 91 Mobiles और Taaza Time वेबसाइट है।

उम्मीद है की इस लेख में आपको सैमसंग गैलेक्सी M55 launch date and Price in India और सैमसंग गैलेक्सी M55 के Specification के बारेमे अच्छे से जानकारी मिली होगी, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Share this Article
Leave a comment